RPF क्राइम ब्रांच आगरा व जीआरपी आगरा छावनी ने पकड़ा गाड़ियों में सोना-चाँदी चोरी करने वाली महिलाओं का गैंग
आगरा -दिनांक 19.12.2024 को RPF क्राइम ब्रांच विंग आगरा और जी.आर.पी. आगरा छाबनी संयुक्त टीम ने IG आरपीएफ श्री AN सिन्हा सीनियर DSC आगरा श्री अनुभव जैन व रेलवे पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 16.12.2024 को गाड़ी सं 22222 निजामुद्दीन- मुंबई राजधानी एक्सप्रेस. से आगरा छावनी पर हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 01पुरुष एवं 02 महिला शातिर चोरों को ग्यासपुरा आगरा से चोरी के आभूषणो के साथ गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से इस घटना के अलावा भू अन्य कई घटनाओं में चोरी किए गए आभूषणों को बरामद किया गया है *गिरफ्तार अभियुक्त -* के नाम पता इस प्रकार हैं
(01) चंदन उर्फ चंदू उपाध्याय पुत्र श्री नंदलाल उम्र 36 वर्ष निवासी ए-394/एच 312 टी हट्स कठपुतली कॉलोनी न्यू पटेल नगर दिल्ली हाल पता ग्यासपुर मराठा बस्ती थाना शाहगंज जिला आगरा
(02) वंदना उपाध्याय पत्नी चंदन उर्फ चंदू उपाध्याय उम्र 33 वर्ष निवासी पता उपरोक्त
(03). करिश्मा पत्नी महिपाल उम्र 26 वर्ष निवासी पता से निम्नलिखित आभूषण व सामग्री बरामद किए गए :-
01). सोने के एक जोड़ी टॉप
02). सोने की एक चैन में खुशी लिखा लॉकेट
03).सोने की एक चैन
04).सोने की अंगूठी
05). सोने की एक चैन में S लिखा लॉकेट
06). सोने की एक अंगूठी पट्टी के आकार
07). सोने का एक पेंडल मय काले मोतियों की माला
08). सोने के कान के झाले
09). सोने का एक कंगन
10). सोने का एक मंगलसूत्र
11). सोने की दो अंगूठी
12). सोने का एक पेंडल में मोतियों की माला
13). चांदी की एक जोड़ी पायल
14). नकद 1700/- रूपये
बरामदा उपरोक्त चोरित आभूषणों की कीमत करीब 10 लाख रुपए है *गिरफ्तार करने वाली टीम* ने इंस्पेक्टर
*क्राइम विंग(D&I)/आगरा* योगेश राणा व
*जीआरपी आगरा छावनी* इंस्पेक्टर श्री विकास कुमार सक्सेना के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया ।