बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद से कम से कम 400 रोहिंग्या शरणार्थी लापता भी बताए जा रहे हैं। फायर सर्विस व सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट के जिला प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दमकल कर्मियों ने रात भर आग को बुझाया। वहीं, UNHCR के जोहानस वान डर क्लाव ने कहा कि इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज्यादा लोग लापता हैं।