चिरैयाकोट। स्थानीय नगर के श्री रामलीला मंच पर आगामी शारदीय नवरात्रि में होने वाले रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर श्री रामलीला समिति युसुफाबाद चिरैयाकोट की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता रामजी पाण्डेय तथा संचालन मनोज मद्धेशिया ने किया। बैठक में रामलीला समिति के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल ने बताया कि चिरैयाकोट की दस दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला का मंचन इस वर्ष 7 अक्टूबर से भूमि पूजन, सुंदरकांड तथा मुकुट पूजन के साथ आरंभ होगा और रामलीला का समापन 16 अक्टूबर को होगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रेमचन्द मौर्य, अशोक कुमार अश्क एडवोकेट, भूपेन्द्र मौर्य, महेन्द्र मौर्य, सोहनलाल, गनेश मद्धेशिया, संदीप वर्मा, राजकुमार मौर्य, संदीप वर्मा, मोहित मद्धेशिया, दीपक गुप्ता, शशि, नवमी, राकेश मद्धेशिया, विजय उपाध्याय पत्रकार, अर्पित, अर्नव आदि लोग मौजूद रहे।