लखनऊ/ बुशरा असलम। राम मंदिर नींव की खोदाई में तेजी के बीच इसमें लगने वाली शिलाओं के आने का सिलसिला भी तेज होगा। ऐसी शिलाएं गढ़ी जा रही हैं, जिन्हें आपस में जोड़ने का प्रयोग गत पखवारे से चल रहा है और विशेषज्ञ इंजीनियर्ड फिल्ड मैटीरियल के साथ नींव में प्रयुक्त होने वाली शिलाओं के आकार-प्रकार का अंतिम रूप सुनिश्चित करने में लगे हैं। गत दिनों निर्माण समिति की बैठक में मार्च माह के भीतर नींव की खोदाई का कार्य पूरा करने को कहा गया है। जिम्मेदारों ने कार्यदायी संस्था को नींव भराई की प्रस्तावित तिथि के बारे में बताया। साथ ही भराई के तरीके व प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे में भी समुचित जानकारी दी गई। मंदिर निर्माण समिति के चैयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर्स के साथ विमर्श भी किया।