महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार रात 9:30 बजे कैंप एरिया स्थिति फैशन स्ट्रीट में आग लग गई। इससे छोटी-बड़ी लगभग 448 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां, 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौजूद रहे। 1:10 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। मार्केट में मौजूद सामान पूरी तरह से जल गया। पिछले 15 दिन में कैंप एरिया में आग की यह दूसरी घटना है।