प्रयागराज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचीं. मौनी अमावस्या के मौके पर प्रियंका गांधी ने यहां पर संगम में डुबकी लगाई. इससे पहले प्रियंका गांधी ने ऐतिहासिक आनंद भवन का दौरा किया.
प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां आकर बहुत खुशी हुई क्योंकि शंकराचार्य जी और मेरे परिवार का पुराना रिश्ता रहा है. 1990 में जब पिताजी चुनाव हारे थे तो उन्होंने नए घर में प्रवेश किया था, उनके गृह प्रवेश की पूजा शंकराचार्य जी ने ही की थी. प्रियंका गांधी मनकामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और स्वामी स्वरूपानंद से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना हो गईं