- मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ अपलक निहारते रहे नव्य-भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को
वाराणसी। तीन दिवसीय भ्रमण पर काशी आए मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ ने अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ के साथ गुरुवार को सायं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि-विधान से विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी अवलोकन किया।
दर्शन पूजन के पश्चात मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाबत विस्तार से जानकारी दी।