वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 मार्च से तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस दौरे पर राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ हैं। वे यहां 15 मार्च तक रुकेंगे। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शिरकत करेंगे। आपको याद दिला दें कि तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन वाराणसी में और एक दिन सोनभद्र में रहेंगे।
राष्ट्रपति के गंगा आरती के दर्शन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। पहले से तय था कि पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनने के बाद जिस तरीके से गंगा घाटों को संवारने का काम हुआ है, उसे भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देखेंगे. वे नई काशी यानी निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेंगे.