मथुरा/ मदन सारस्वत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा बांटी जा रही कच्ची शराब को लेकर लोगों के मारने की अलग अलग जनपदों से आ रही सूचनाओं से मथुरा में पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ बेहद सख्त हो गया है जो इस तरह के कारोबार में लम्बे समय से लगे हुए हैं। भांतू बस्ती में पुलिस दर्जनों बार कार्रवाही कर चुकी है। लोगों को जेल भेजा गया है। कच्ची शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ दिया गया और दूसरे सामान को भी पुलिस जब्त करती रही है। बावजूद इसके यहां यह धंधा है कि रूकता नहीं है। शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ एक बार फिर यहां दस्तक दी गई लेकिन इस बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही इस कारोबार में लगे लोग भाग निकलने सफल रहे।