भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने में कई साल की देरी हो सकती है। इसकी वजह है कोरोना, जिसके चलते यह लक्ष्य 2030 या 2031 तक ही हासिल हो सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofA) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। गौरतलब है कि 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इकोनॉमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख सपना है।