PM नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने उनका स्वागत किया। उन्हें यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला विदेश दौरा है। वे आज शाम नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे डिनर में हिस्सा लेंगे। PM यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कल दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।