बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ढाका में एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए मैं भी संघर्ष में शामिल हुआ था। उस समय मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी। मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह किया था। वह मेरे जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था। मैंने गिरफ्तारी दी थी और जेल भी जाने का अवसर आया था।