नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर आ रही है कि यूक्रेन संकट को लेकर अब पीएम नरेंद्र मोदी एक हाई लेवल बैठक करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यूपी से लौटने के बाद पीएम मोदी यह बैठक करेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। वहीं रक्षा मंत्री ने हालातों को लेकर आश्वाशन देते हुए कहा है कि यूक्रेन में मौजूद भारतीयों को जल्द से जल्द और सुरक्षित निकाला जाएगा। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हालांकि यूक्रेन के हालात गंभीर है। लेकिन भारत चाहता है कि शांति कायम रहनी चाहिए और बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए।
बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले का असर वैश्विक शेयर बाजार पर सुबह से दिख रहा है। भारत का शेयर बाजार भी इससे प्रभावित है, अब दोपहर तक स्थिति ने भयानक रूप ले लिया है। सेंसेक्स 2700 से ज्यादा अंक गिर गया है। निफ्टी गिरकर 16,400 पर आ गया है। वहीं Russia-Ukraine जंग की वजह से वैश्विक स्तर पर तेल संकट (Oil Crisis) हो गया है।