अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में एक चलती कार पर एक प्लेन गिर गया। हादसे में पायलट समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मरने वालों में कार में सवार 4 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे के वक्त उसकी मां कार चला रही थी। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही प्लेन रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया।