अयोध्या। पीसीएस 2020 बैच के ट्रेनी अधिकारियों ने राम नगरी का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम लला का मन्दिर निर्माण कार्य देख कर भाव विभोर हो गये। ट्रेनी पीसीएस ने शैक्षणिक भ्रमण में अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत और पौराणिक स्थलों की सांझी जिजीविषा के दर्शन किए।
सभी को श्रीराम जन्म भूमि में मंदिर की पौराणिक और ऐतिहासिक की प्राचीनता के साथ ही मंदिर निर्माण की कार्यविधि के बारें में जानकारी दी गई। सभी को रामलला में दर्शन के उपरांत हनुमानगढ़ी का दर्शन कराया गया।
आस्था की डगर पर चल रहे श्रद्धालुओं से भी पंचकोसी परिक्रमा की मान्यताओं के बारे में तथ्य जाने। ऐतिहासिक कला को देखने के लिए गुलाबबाड़ी का भी भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण में एडीएम नगर सलिल पटेल, एडीएम एल ए अमित, एडीएम एफआर महेंद्र , रेजिडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व एसडीएम अनुराग मौजूद रहे।