कोरोनाकाल में पंचायत चुनाव, दावतों पर पहरा’

-आधा दर्जन से अधिक मामलों में दर्ज कराई जा चुकी है एफआईआर
-खुली दावत देने की बजाय मतदाताओं को प्रभावित करने के अपना रहे दूसरे तरीके
-ग्राम प्रधान पद के लिए हो रही सबसे ज्यादा मारामारी

मथुरा/ मदन सारस्वत। कोरोनाकाल में पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण हो गया है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों
की ओर से तमाम तरीके पंचायत चुनावों में अपनाये जाते रहे हैं। गैर कानूनी तरीकों से मतदाताओं को लुभाना हमेशां से अपराध की श्रेणी में रहा है। लेकिन इससे पहले आचार संहिता के उल्लंघन के ज्यादा मामले पंचायत चुनावों में वह भी प्रधानी पद के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के खिलाफ बिरले ही दर्ज होते थे। ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के लिए 29 अप्रैल को चौथे चरण के दौरान मथुरा में मतदान होना है लेकिन जोर अजमाईश ग्राम प्रधान को लेकर ऐसी हो रही है जिसके आगे बाकी सब फीका पड गया है।
मंगलवार को नगला अक्खा में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की ओर से दी जा रही दावत की सूचना पर पहुची पुलिस ने प्रत्याशी के दस समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। आचार संहिता और कोविड-19 की गाइड लाइन के उल्लंघन की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी महावन कृष्णानन्द तिवारी ने आचार संहिता के उल्लंघन में लाला चौधरी एवं श्याम चौधरी पुत्र राजाराम चौधरी निवासी कारब के खिलाफ थाना महावन में मु.भ.सं. 5, 2021 धारा 188, 269, 270, 171, उप जिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव ने जानकारी दी कि मुकदमा अपराध संख्या 60, 21 धारा-171 ई, 269, 270, 188 आईपीसी से संबंधित अभियुक्तगण़ 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। जय सिंह पुत्र खेत सिंह, नरेश पुत्र जगजीत सिंह, तेजवीर सिंह पुत्र देवी सिंह, बलराम चौधरी पुत्र कुमार जीत, राजकुमार पुत्र विजेंद्र, नीरज पुत्र जगदीश, रमेश चौधरी पुत्र बाबूलाल, नरेंद्र सिंह पुत्र लुकमान सिंह, देवेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन एवं 10 रितिक पुत्र ओम सभी निवासीगण ग्राम बछगांव थाना मगोर्रा मथुरा के प्रत्याशियों द्वारा अवैध रूप से लालच देकर दावत देने आचार संहिता का उल्लंघन करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मांट ने बताया कि रीता चौधरी पत्नी राकेश चौधरी निवासी हसनपुर के विरूद्ध थाना नौहझील में आचार संहिता के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज करायी गयी है तथा देशराज पुत्र भूदेव निवासी सरकोरा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गयी है। इसी तरह पुलिस ने गांव नगला लौका में भी सोमवार को कार्रवाही की। यहां दो प्रधानपद के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए दावत कर रहे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles