एक युवक को बेरहमी से पीटने, उससे हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली के खजूरी खास इलाके का है। इसमें आरोपी पीड़ित से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने को कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दिख रहा शख्स पिछले साल दिल्ली में हुए दंगों का आरोपी है।