- जिलाधिकारी से मिलकर ट्रस्टी ने स्थित की स्पष्ट
- बाहरी लोगों के हस्तक्षेप को बताया वर्जित
मथुरा वृन्दावन मार्ग में पागल बाबा अस्पताल वर्षों से हजारों लोगों को नेत्र संबंधी रोगों के निदान व दृष्टि प्रदान करने में अग्रणी रहा है। यह अस्पताल अन्य सामान्य ओपीडी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार, एक्स रे और पैथोलॉजी लैब के साथ कई वर्षों से क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रहा हैं, जो गरीब असहाय लोगों के लिए सबसे सस्ता या मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रहा है।
हमारा ट्रस्ट और हम सभी ट्रस्टी हमेशा से शासन व प्रशासन के साथ सहयोग की भावना रखते आये हैं हमने मथुरा वृन्दावन मार्ग से छटीकरा मार्ग को जोड़ने वाले फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजना के लिए अपनी बेशकीमती भूमि देने में कोई संकोच नहीं किया तथा जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए हमेशा आगे रहने से कतई पीछे नहीं हैं। हम स्वयं व अपने पागल बाबा श्री के भक्तों से अपने स्वयं के संसाधनों के साथ अस्पताल चलाने और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, साथ ही कभी भी कोई सरकारी मदद या सहायता नहीं ली और न ही आम जनता से कोई दान लिया है।
जैसा कि अभी 20 अप्रैल 2021 को कुछ मीडिया संस्थानों में प्रेस रिपोर्टर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जिलाधिकारी मथुरा द्वारा इस महामारी की स्थिति में कोविड केयर सेंटर के लिए पागल बाबा अस्पताल का चयन किया गया है जो कि दो प्रतिष्ठित लोग इसके लिए मदद के लिए आगे आए हैं, यहां यह बताना जरूरी है कि इस प्रकार की कार्यवाही पागल बाबा चैरिटेबल अस्पताल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की जानकारी में लाये बिना ही निर्णय ले लिया गया।
हमारे अस्पताल में कोविड केंद्र चलाने के सुझाव का हम स्वागत करते हैं, लेकिन वह बिना हमारे ट्रस्ट या हमारे ट्रस्ट के किसी पदाधिकारी से चर्चा किये बिना ही यह निर्णय ले लिया जाना उचित नही होगा। हम सभी ट्रस्टी जिला प्रशासन के साथ हर प्रकार के सहयोग को हमेशा तैयार हैं तथा हम इस समस्या में लोगों की मदद के लिए भी प्रयास करना चाहते हैं।
लेकिन हमें प्रेस के अन्य सूत्रों से पता चला कि वृन्दावन के दो प्रमुख व्यक्ति हमारे पागल बाबा अस्पताल में कोविड केंद्र चलाने के लिए प्रशासन की मदद के लिए प्रयास रत हैं। हमारे ट्रस्टी श्री पवन अग्रवाल जब डीएम मथुरा से मिलने के लिए मथुरा पहुंचे और इस समाचार की पुष्टि की कि ‘‘पागल बाबा अस्पताल किसी अन्य की मदद से विस्तार करने के लिए तैयार है’’।
हमारा स्वतंत्र निजी ट्रस्ट है जो कि हमारे निजी संगठन को बिना बताये या हमारी पूर्व अनुमति के परिसर का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति या संगठन को चलाने के लिए कतई नहीं दिया सकता है।
हमारा ट्रस्ट और हमारे बाबा श्री पागल बाबा के अनन्य भक्तों की आम सहमति है कि हम जिला प्रशासन को 50 बेड के साथ हमारे अस्पताल को तैयार करने और अधिक के लिए प्रयास करने का आश्वासन दे सकते है साथ ही ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के लिए हमारे निजी प्रयासों से शुरू किया जा सकता है।
लेकिन कुछ अज्ञात लोग हमारे परिसर में किसी न किसी बहाने से या दूसरे की पहचान को नष्ट करने की नीयत से कुछ न कुछ समस्या उत्पन्न करते रहते हैं। इसलिए हमने अपनी ट्रस्ट की सम्पत्ति की सुरक्षा कड़ी कर दी है। हमने प्रशासक को सूचित किया कि हमारे पागल बाबा अस्पताल ट्रस्ट को कोई भी दान देना चाहता है तो हमारा ट्रस्ट उनका स्वागत करता है, साथही उन्हें दान दिये जाने की रसीदें भी जारी की जाएंगी। हमें ज्ञात हुआ है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस तरह की कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’