पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। AIMIM पार्टी के बंगाल प्रमुख जमीरुल हसन ने पार्टी छोड़ दी है। हसन नंदीग्राम में ममता बनर्जी का समर्थन करने के लिए ‘इंडियन नेशनल लीग’ में शामिल हो सकते हैं। हसन ओवैसी द्वारा उपेक्षित किए जाने पर पार्टी से नाराज थे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाई थी।