उत्तराखंड के कई मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित के बोर्ड लगा दिए गए हैं. ये बैनगर हिंदू युवा वाहिनी की ओर से लगाए गए हैं. बैनर में इस बात का जिक्र किया गया है कि मंदिर हिंदुओं का तीर्थस्थल है, इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के डासना इलाके में मंदिर के आगे लगा एक बोर्ड चर्चा का विषय बना था. इस बोर्ड पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित बताया गया था.
कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं पुजारियों ने बैनर लगाए जाने की जानकारी न होने की बात कही. पुलिस ने बैनर पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महासचिव जीतू रंधावा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है.