मधुबन। तहसील क्षेत्र के बस्ती वर्षी निधियांव में हनुमान मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन चल रहा है। जिसके दूसरे दिवस कथावाचक ने भगवद्भक्ति पर विशेष वर्णन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रोता श्रद्धालु गण उपस्थित होकर भगवत भक्ति का श्रवण पान करते हुए मंत्रमुग्ध हो गए। कथावाचक ने श्रोताओं को खूब आनंदित किया । कथा के आयोजक हनुमंत दास महाराज रहे। कथा के व्यवस्थापक अभिमन्यु, राजेन्द्र गोंड़, सत्येन्द्र कुमार मौर्य, पूनम गुप्ता, भानु प्रताप मौर्या, लक्ष्मण मौर्या आदि सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।