- पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों औऱ निर्दलीयों ने किया नामांकन
- सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर कर रहे हैं दावा
मथुरा/ मदन सारस्वत। जिला पंचायत चुनाव को लेकर दिनांक 17 और 18 अप्रैल को सुबह से ही प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया और अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां पुलिस की व्यवस्थाएं पूरी तरीके से दूरस्थ थी कलेक्ट्रेट परिसर में समर्थक नारेबाजी करते दिखे जबकि पुलिस द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई थी कि प्रत्याशी के साथ साथ सिर्फ एक प्रस्तावित ही अंदर जाएगा क्योंकि कोरोना की सुरक्षा के चलते यह इंतजाम किए गए थे जबकि भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रालोद एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा सुनिश्चित कर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी भी अपनी जीत का दावा कर रही है जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी भी किसी से पीछे नहीं है वह भी अपने दावे पर अपने आप को जीता हुआ मान रही है जबकि निर्दलीय भी लगातार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे जबकि सभी के मुद्दे लगभग एक ही जैसे हैं कि गांव का विकास करेंगे और कुछ प्रत्याशियों का कहना था कि इस तरीके का विकास होना चाहिए जो वाकई में जरूरत है खेल के क्षेत्र में भी काम करने की बात कही तो कहीं प्रत्याशियों का शिक्षा की ओर ध्यान रहा जिस तरह से प्रत्याशियों का नामांकन हुआ मगर कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार की गाइडलाइन कोरोना को लेकर जारी की गई है उनकी भी धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दी ज्यादातर लोगों पर मास्क भी नजर नहीं आ रहे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई जबकि कोरोना पर मास्क और डिस्टेंस की बात कई प्रत्याशी करते दिखे मगर उनके समर्थक ही बिना मास्क के ही नारेबाजी कर रहे थे सभी प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए किए और अपने समर्थकों के साथ खुशी खुशी अपने घर चले गए अब यह तो 29 तारीख को ही पता चलेगा कि किस प्रत्याशी की किस्मत साथ देती है और विजय दिलाती है।