London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN

कलाकारों के सम्मान व स्वाभिमान के लिये इस संगीत विद्यालय को हर सम्भव सहयोग करूंगा – आशीष वर्मा

  • पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पं० गिरजाशंकर संगीत महाविद्यालय के वार्षिक संगीत समारोह में सांसद दिनेश लाल यादव ने की शिरकत
  • संसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ” व म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ने किया कलाकारों की सराहना

मऊ/ विनीत राय। घोसी नगर के कस्बा बाजार स्थित पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पं० गिरजाशंकर संगीत महाविद्यालय का वार्षिक संगीत समारोह बुधवार की रात आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अलावा दूसरे विद्यालयों से आए कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे फ़िल्म अभिनेता व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि इस पिछड़े इलाके में स्थापित ये विद्यालय जिस तरह तपस्या कर इन अनमोल हीरों को तैयार कर रहा है। निश्चित ही ये हीरे एक दिन विश्व पटल पर इस विद्यालय और इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगें।

म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ने कहा कि मैं इसी मिट्टी में पला बढ़ा हूं, घोसी की धरती से निकलकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग पहचान बनाया हूं। यह धरती बेहद उपजाऊ है बस जरूरत है यहां के कलाकारों को मेहनत और लगन की। उन्होंने कहा कि मैं यहां के कलाकारों की दशा व मनोदशा से पूरी तरह अवगत हूं। कलाकारों के सम्मान व स्वाभिमान के लिये इस संगीत विद्यालय को हर सम्भव सहयोग करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि घोसी की मऊ की धरती से निकली प्रतिभाओं की हर संभव मदद होगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता हौसला प्रसाद उपाध्याय व आरएसएस के जिला प्रचारक राममोहन व संगीताचार्य गिरजाशंकर त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद छात्रों जूही शर्मा, प्रिया शर्मा, वैष्णवी श्रीवास्तव, प्रियंका वर्मा, किरन भारद्वाज, प्रकृता आदि द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। उसके बाद नवोदित व प्रशिक्षु कलाकारों द्वारा राग भीमपलासी, राग यमन, बड़ा ख्याल और छोटा ख्याल के साथ तराना प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।

प्रमोद राय वत्स के संचालन में चले इस कार्यक्रम में आये हुए सभी आगन्तुकों व कलाकारों के प्रति कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रबंधक राजीव चौबे तथा संरक्षक गायक बलवंत सिंह ने स्वागत करने के साथ साथ आभार ज्ञापित किया।

इस संगीत समारोह को सफल बनाने में डा० व्यास आशीष वर्मा मुनि, मनोज तिवारी, सर्वेश मिश्रा, दीपक ओझा, बृजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रमणि पांडेय, राजेश कुमार, योगेंद्र चौहान, प्रभाकर चौबे, रूपेश सिंह, अंकित पांडेय, अब्दुल कादिर हुसैन विजय शंकर मिश्रा, एखलाक बावला, विवेक पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles