मुक्तिधाम बंधा मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी

  • इस मार्ग के निर्माण से शव यात्रियों तथा पर्यटकों को जाम से मिलेगी निजात

दोहरीघाट। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा जी के द्वारा प्रस्तावित पूर्वांचल विकास निधि से 79.365 लाख रुपए की लागत से कुल दूरी 788 मीटर पर सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू होने से मुक्तिधाम पर आने जाने वाले लोगो तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। मालूम हो कि दोहरीघाट सरजू नदी के धार्मिक महत्व के चलते प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में आजमगढ़ मऊ जनपद ही नहीं बल्कि बलिया जनपद के भीमपुरा नगरा क्षेत्र से शव आते हैं और उनके साथ प्रतिदिन हजारों की संख्या में शवयात्री और उनके साथ सैकड़ो वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। साथ ही मुक्तिधाम स्थित पार्क में दूर दराज से घूमने देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन पर्यटकों का भी आना-जाना लगा रहता है। वहां जाने के लिए एक ही पुराना मार्ग होने के कारण पूरे दिन उस रास्ते पर जाम लगा रहता है। एक वर्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री एके शर्मा जी अपने परिवार के सदस्य के अंत्येष्टि में मुक्तिधाम दोहरीघाट पर आए थे और वहां आने जाने वालों की भीड़ देखकर उनको जाम की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र वासियों के मांग पर उनके द्वारा मुक्तिधाम से आजमगढ़ रोड को जोड़ने वाले बंधा मार्ग पर धन स्वीकृत कराकर एक नए मार्ग की लाइन खींचने का काम किया गया है। इस मार्ग के निर्माण कार्य शुरू होने से जो अंतिम पड़ाव की स्थिति में है क्षेत्र के भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय डॉक्टर बी के श्रीवास्तव मुक्तिधाम के मंत्री गुलाबचंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जायसवाल मिंटू राय राघवेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles