- मोहन भागवत ने सीएम जयराम ठाकुर से अकेले में की मंत्रणा
धर्मशाला। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सरसंघ चालक मोहन भागवत हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे के लिए कांगड़ा पहुंचे हैं। गुरुवार को कांगड़ा जिला के जसवां-परागपुर क्षेत्र के गंगोट पंचायत के मोईन गांव में RSS के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने सीएम जयराम ठाकुर से अकेले में मंत्रणा की। भागवत के आने से पहले ही सीएम जयराम स्वयंसेवक अशोक शर्मा के घर पहुंचे थे।
पारिवारिक सदस्यों से मिलने के बाद भागवत और जयराम ने बंद कमरे में शाम 7.29 बजे बात करनी शुरू की। यह मुलाकात ठीक 15 मिनट तक चली। बैठक खत्म हाने के बाद सीएम जिला मुख्यालय, ऊना के लिए रवाना हो गए। इससे पहले मोहन भागवत ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगवाई और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की।
भागवत ने मां की चरणों में शीश नवाने के बाद सीधे मोईन गांव पहुंचे, जहां स्थानीयवासियों ने उनका अभिनंदन किया। भागवत ने मोइन गांव के लोगों से बात करने के बाद सीएम से मंत्रणा की। इस दौरान कमरे में जयराम और भागवत के अलावा कोई और नहीं था।बड़ी बात यह भी है कि शाम को जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चिंततपूर्णी पहुंचे तो मंत्री वीरेंद्र कंवर व विधायकों सहित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का काफिला उनके साथ था, लेकिन देर शाम को भागवत के पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अकेले ही मोईन गांव में पहुंचे हुए थे तो चिंतपूर्णी मंदिर में भी गिनती के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।