- मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक
- सशक्त हुई महिलाएं पुरुषों को दे रही हर क्षेत्र में टक्कर – प्राची पांडे
मऊ। दोहरीघाट कस्बा स्थित पार्वती ग्रुप ऑफ़ कॉलेज पर मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को भयभीत नहीं होेने और किसी भी परिस्थिति का मुकाबला करने की सलाह दी। इस दौरान छात्राओं को साइबर अपराध और लेकर जागरूक किया।
थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने बताया कि अत्याचार करना और सहना दोनों पाप है। आपकी चुप्पी शोहदों के हौसलों को बढ़ाती है। इसलिए किसी घटना के घटित होने पर चुप न रहें। घटना के संबंध में अपने परिजनों से बात करें और पुलिस की सहायता लें। महिला आरक्षी प्राची पांडेय ने कहा कि हर लड़कियों को अपने छात्र जीवन में सेल्फ डिफेंस की तकनीक जरूर सीखनी चाहिए। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। कांस्टेबल सुबोध जायसवाल ने को सुरक्षा संबंधी सलाह देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बताया कि महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। 1090, सीएम हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 और पुलिस अधिकारियों के CUG नंबर हैं। कोई भी घटना हो तो इस नंबर का प्रयोग करें। और डरे नहीं पुलिस आप के साथ हमेशा रहेगी। इस दौरान विपिन बिहारी द्विवेदी, सुनील त्रिपाठी, परवीना प्रवीण, डॉ रंजना द्विवेदी, अनुपम गुप्ता, पल्लवी त्रिपाठी, आराधना, डॉ दुर्गेश सहित शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रही।