भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए चार ‘टेस्ट पायलट’ ने ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इन चार भारतीय एस्ट्रोनॉट्स ने रूस के जियोजनी शहर में स्थित स्पेस ट्रेनिंग सेंटर में एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग पूरी की है। अब इन्हें गगननॉट्स कहा जा रहा है। ये ट्रेनिंग एक साल की थी। गगनयान मिशन के जरिए भारत अपने एस्ट्रोनॉट्स को साल 2022 तक अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में लगा है।