- श्रद्धालुओं में आक्रोश आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग
अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित बेलखरा ग्राम पंचायत के दक्षिण तरफ अहरौरा बांध के किनारे बने अति प्राचीन महादेवा मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अराजक तत्वों ने गुरुवार की रात्रि पत्थर से मारकर तोड़ दिया। सुबह जब मंदिर में साफ सफाई एवं पूजा करने पुजारी रोहित उर्फ मंगल पहुंचे तो टूटा हुआ शिवलिंग देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पर उपस्थित हो गए और जिस अराजक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा है उसको तत्काल गिरफ्तार कर ने की मांग करने लगे।
पुजारी रोहित उर्फ मंगल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य इन दिनों चल रहा है जिस से ऊपर का छत खुला हुआ है और मंदिर में सामने चैनल लगा हुआ है ।
शुक्रवार को वह सुबह जब मंदिर में पूजा एवं साफ सफाई करने के लिए पहुंचे और चैनल का ताला खोलकर अंदर गए तो देखे कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग एक तरफ झुका हुआ है उसको जब वह सीधा करना चाहे तो देखा कि शिवलिंग टूटा हुआ है।और शिवलिंग दो भाग में अलग हो गया यह देख पुजारी काफी परेशान हुआ और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
इस संबंध में एसआई गिरेंद्र राय का कहना है कि घटना की जांच कर आरोपी को पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।वही शिवलिंग तोड़े जाने से आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।