बलिया स्थापना दिवस पर “निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर” का हुआ आयोजन

जाहिद इमाम।

इब्राहिमपट्टी। जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट में शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मेगा चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव और शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर और विशिष्ट अतिथि विधायक रविशंकर सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इसके उपरांत दीप प्रज्वलन कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इनके साथ डॉ एकीका सिंह ने बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में सांसद नीरज शेखर ने कहा कि आज मुझे बेहद ख़ुशी है की पिताजी ने जो हमेशा से अपने गाँव के लिए एक अस्पताल का सपना देखा था जो आज साकार हो गया। विधानसभा सदस्य रविशंकर सिंह ने अस्पताल को एक एम्बुलेंस की सौगात दी और कहा कि आगे जो भी ज़रुरत रहेगी हम उसके लिए हमेशा खड़े रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आज ये शुरुआत जो हुई है इसको एक स्थापित कैंसर अस्पताल बनाने के लिए हमलोग अग्रसर रहेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और जिलाधिकारी महोदया को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना ये मुमकिन नहीं था। शिविर में बाल रोग, मातृत्व, स्त्री रोग, हृदय रोग, कैंसर रोग, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग, बीपी, शुगर, नेत्र रोग, चर्म रोग आदि जैसी विभिन्न रोगों का परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 2300 लोगों को निःशुल्क जांच कर दवाई वितरित की गयी। इस मौके पर बेल्थरा रोड की एसडीएम दीपशिखा सिंह, बीडीओ मधुचंदा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपचंद साहू, विधायक चट्टू राम, ब्लॉक प्रमुख अलोक सिंह, डॉ मधुलिका सिंह, डॉ रुपेश के सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ राजेश सिंह, डॉ शांतनु, डॉ ऋचा एवं शारदा नारायण हॉस्पिटल और मेदांता हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम मौजूद रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles