- 4 व 5 दिसंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता :: डॉ शाश्वतानंद पांडे
मऊ/ पवन उपाध्याय। विक्ट्री इंटर कॉलेज में पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय रामानंद राय की पुण्यतिथि के अवसर पर 4 व 5 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र राय ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 4 और 5 दिसंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शाश्वतानंद पांडे ने बताया कि 26 नवंबर को “स्वर्गीय रामानंद राय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 5 दिसंबर को आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में खेल शिक्षक देवेंद्र नाथ शाही, अर्जुन सिंह, आनंद राय, अमित यादव, चंद्रभान मौर्य सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।