मऊ। रकौली ग्रामसभा में शिव मंदिर पर बाल योगी त्यागी संत योगीराज मौनी बाबा के तत्वाधान में शिव रूद्र महायज्ञ के प्रथम दिन भव्य कलश निकली गई, कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर रणवीरपुर सत्ती स्थान पर पहुचा। जहाँ 151 कलश वेद मंत्रों से अभिमंत्रित जल भरा गया, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं युवतीया पुरुष भगवा परिधान में हाथी, घोड़ा, ऊंट व गाजे-बाजे के साथ चल रहे थे। श्रद्धालु हर हर महादेव, जय श्रीराम, के गगनभेदी उद्घोष के साथ हाथों में भगवा ध्वज लेकर रकौली शिव मंदिर पर पहुंचे। जहां यज्ञ मंडप में वैदिक रीति नीति के अनुसार कलश स्थापित किया गया। यात्रा का नेतृत्व बाल योगी मौनी बाबा स्वम् कर रहे थे। यात्रा में राकेश सिंह, मनोज सिंह, नेहरू सिंह, संजय पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह, तारकेश्वर सिंह, मन्ता यादव, आनंद मोहन पांडेय,हरिंदर सिंह,विनय सिंह, ऋषिकेश सिंह, सत्यरंजय सिंह, विकास सिंह, शिशु उपाध्याय, भीम यादव, मनोज पहलवान, प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने प्रतिभाग किया। कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ श्री शिव रूद्र महायज्ञ मोनी बाबा के सानिध्य में 15 मई तक चलेगा जिसमें हरि कीर्तन, हवन, सत्संग भजन आदि निरन्तर चलता रहेगा।