मऊ। मऊ आगमन पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मऊ की धरती ऋषि मुनियों एवं क्रान्तिकारियों की धरती रही है। यहां बाल्मीकि जैसे महर्षि का आश्रम रहा वहीं क्रांति की वीरगाथा को समूचे देश में जोश भरने वाले पं० श्यामनरायन पांडेय की धरती रही है। यहां पर जहां विकास पुरुष के रूप में राजनेता कल्पनाथ राय थे तो स्वामी सहजानंद सरस्वती जी इसी धरती के महापुरुष थे। ऐसे पुन्य धरती को कुछ समय से गुंडे और माफियओं ने जकड़ रखा है। जिसको मिटाना होगा। जितनी जिम्मेदारी सरकार की इतनी आपकी भी बनती है। इन माफियाओं को जड़ से मिटाकर पुनः यहां खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करना है।