वृंदावन/ मदन सारस्वत। गुरुवार को रंगभरनी एकादशी के दिन कुछ युवक मथुरा प्रशासन पर ही दादागिरी करने लगे,
आपको बता दें कि मथुरा मार्ग स्थित सरकारी पार्किंग पर होंडा सिटी गाड़ी नंबर एचआर 70 N 7000 मैं सवार पांच युवक अपनी गाड़ी को वृंदावन शहर में अंदर ले जाने की जिद पर अड़े हुए थे। जब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोका तो पुलिस से अभद्रता करने लगे।
उनमें से एक युवक अपने आपको दिल्ली पुलिस का सिपाही बता रहा था और पुलिस कर्मियों पर अपना रौब जाड़ रहा था। पुलिस को शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका आई कार्ड मांगा था। आई कार्ड ना दिखाने पर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की चेकिंग शुरू कर दी. गाड़ी में शराब की बोतल व गिलास बरामद हुए।
इसी बीच मौके पर एसपी ट्रैफिक भी पहुंच गए। उन्होंने ऑनलाइन गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक किया तो गाड़ी भीp किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज दिखाई दी. मथुरा पुलिस ने शक के आधार पर होंडा सिटी गाड़ी सीज कर दिया और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके पर दो अभियुक्त भागने में सफल रहे। मथुरा पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों से पूछताछ हो रही हैं।