मथुरा/ मदन सारस्वत। आबकारी दुकानों से वैध मदिरा की बिक्री सुनिश्चित कराने को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पांच द्वारा विदेशी मदिरा दुकान फरह नंबर एक का गहनता से निरीक्षण किया गया निरीक्षण करने पर 15 अद्धे एवं 60 पव्वे पर लगे सुरक्षा कोड को विभागीय ऐप से स्कैन करने पर कोई परिणाम प्रदर्शित ना होने पर उक्त शराब का स्टॉक अनुज्ञापित परिसर में अवैध रूप से संचित होना पाया गया इस कृत्य के लिए दुकान पर उपस्थित विक्रेता एवं अनुज्ञापी के विरुद्ध थाना फरह में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराकर दुकान सील कर दी गई अनुज्ञापन निलंबन निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।