- दो आरोपी किये गिरफ्तार, हथियार व बनाने का सामान मिला
मथुरा/ मदन सारस्वत। थाना फरह को मिली बडी सफलता मिली है। अवैध शस्त्र बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना फरह रमेश प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि अवैध रूप से शस्त्र रखने वाले एवं अवैध रूप से शस्त्र बनाने का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले अभियुक्त आकाश पुत्र करतार सिह निवासी हथियावली थाना फरह मथुरा उम्र करीव 24 वर्ष तथा संजय उर्फ सोनू पुत्र उदयवीर सिह निवासी हथियावली थाना फरह मथुरा उम्र 25 वर्ष को अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। फैक्ट्री में एक अदद पौनिया (अधिया) 12 वोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर, एक तमंचा 315 वोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर व चार अदद खोखा कारतूस 315 वोर, एक तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस 303 वोर व पांच खोखा कारतूस 315 वोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, एक आग का ताप बढाने का पंखा व एक हथौडी व एक प्लास व एक छैनी व एक चपटी व एक गोल रेती व पांच लोहा काटने वाली आरी के पत्ते, तीन छोटी बडी सुम्मी, आठ छोटी वडी स्प्रिंग के टुकडे व एक लोहे का गुटका, दो लोहे के तार का गुच्छा व सात लोहे के पत्ती नुमा टुकडे, 10 लोहे की छोटी वडी कील व दो लकडी की पटली व रेगमाल आदि सामान बरामद हुआ।