- 2.82 लाख रुपए का जुर्माना वसूला
- एक्सप्रेस-वे पर 124 वाहनों के किए चालान, 2.82 लाख रुपए का जुर्माना वसूला
मथुरा। एक्सप्रेस-वे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने संदिग्ध खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है। 8 मार्च से अभी तक चले इस अभियान में 124 वाहनों के चालान किए गए। जिनसे 2 लाख 82 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है।
एसपी ट्रैफिक कमल किशोर द्वारा बताया गया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए लापरवाह वाहन चालकों और संदिग्ध वाहनों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मार्गों पर बेवजह व संदिग्ध वाहन खड़े रहते हैं। उसी को लेकर एक अभियान चलाया गया जो कि 8 मार्च से लेकर निरंतर जारी है। 8 मार्च से लेकर अब तक 124 वाहनों के चालान किए गए जिनसे 2 लाख 82 हजार 200 का समन शुल्क भी वसूला गया। सभी से यह निवेदन भी किया है कि वे वजह होटल व रेस्टोरेंट पर तथा हाईवे किनारे अपने वाहन ना खड़े करें। इस स्थिति में उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाएगी।