मथुरा / मदन सारस्वत।
पंचायत चुनाव को लेकर दो गुटों के समर्थक आपस मे भिड़े। प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट और हुई फायरिंग।
वोट डालने को लेकर हुआ था विवाद तेजवीर नाम के शख्स के पैर में लगी गोली। गंभीर हालत में किया जिला अस्पताल रेफर।
मारपीट में और कई लोग हुए घायल भारी पुलिस बल मौके पर लोगों में मची भगदड़। मामला Mathura थाना बरसाना के म्हारा गांव का है।