- मंदिर प्रांगण हुआ जय भोले के जयकारों से गुंजायमान
मदन सारस्वत। मथुरा में आज महाशिवरात्रि के पर्व पर बृज में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रात्रि से ही लंबी-लंबी श्रद्धालुओं की और कावंडियो की कतारें देखने को मिली। हर कोई श्रद्धालु भोले को मनाने में लगा हुआ है। जहां जलाभिषेक के साथ-साथ विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। पूरा मंदिर प्रांगण जय भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। आपको बता दें कि आज समूचे देश के साथ-साथ मथुरा में भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जहां यशोदा मैया ने अपने लाला भगवान श्री कृष्ण को लेकर चिंतित होने पर भोलेनाथ की पूजा की थी आज उसी स्थान पर चिंताहरण महादेव नाम से शिव जी विराजमान है जहां दूर-दराज से श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं और लाखों हजारों की संख्या में लोग जलाभिषेक कर रहे है। ऐसा ही नजारा महाशिवरात्रि के पर्व पर मथुरा के भूतेश्वर महादेव जिनको कि शहर कोतवाल के नाम से भी जाना जाता है वहा भी श्रद्धालुओं की लाइन सुबह भोर होते ही लगने लगी और अपनी बारी का इंतजार करने लगे भगवान भोले पर दूध और जलाभिषेक कर भक्त पूजा कर रहे थे और अपनी मनोकामनाएं भी भगवान शिव से मांग रहे थे क्योंकि कहा जाता है कि इस दिन भगवान का जलाभिषेक और पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है वही श्रद्धालु भी काफी समय बाद खुश नजर आए क्योंकि लगातार दो वर्षों से कोरोना के कारण श्रद्धालु भी इस पर्व को नहीं बना पा रहे थे मगर इस बार भगवान के दर्शन से इस कोरोना जैसी बीमारी से मुक्ति मिली है तो लोग भी भगवान का धन्यवाद कर रहे हैं।