ममता दीदी’ को इस बार ‘बहनजी’ भी कड़ी चुनौती देने के मूड में हैं। बसपा बंगाल की कुल 294 सीटों में से अब तक 220 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी तय कर चुकी है। पार्टी उम्मीदवारों का चयन मायावती खुद कर रही हैं। वह इन दिनों दिल्ली से बंगाल के चुनावी हालात पर नजर रख रही हैं। मायावती 11 अप्रैल को कोलकाता में पार्टी उम्मीदवारों को संबोधित भी करेंगी। मायावती और ममता के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत विफल रही थी।