महाराष्ट्र वसूली केस में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कर सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की है। कोर्ट में मुकुल रोहतगी, परमबीर सिंह की तरफ से पेश होंगे। इससे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप में दम नहीं है।