मुंबई। कोरोना वायरस महामारी की राजधानी बन चुके महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के तीस हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कल 30 हजार 535 मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. कोरोना के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए आज से मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट होगा.