छावनी लाइन, गाजीपुर। ग्राम सरैया में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई।
ग्राम के युवाओं और श्रद्धालुओं ने मिलकर पूजा स्थल को रंग-बिरंगी फूलों, झालरों के रोशनी से भव्य पंडाल सजाया और विधिवत पूजन-अर्चन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और हवन के साथ हुई। इसके बाद भजन-कीर्तन भक्तिमय माहौल बना दिया। बच्चों और युवाओं ने देवी सरस्वती की वंदना कर आशीर्वाद लिया।
स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और पूजा की महत्ता पर प्रकाश डाला। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
ग्रामवासियों ने इस आयोजन को हर वर्ष भव्य रूप से मनाने की प्रतिबद्धता जताई। सरस्वती पूजा के इस शुभ अवसर पर पूरा गांव भक्तिमय और उल्लासपूर्ण माहौल में सराबोर रहा।
आयोजन में ग्राम के आचार्य अवनीश मिश्र, रामजतन पाल, शुभम प्रजापति, राजेश कुशवाहा, अवधेश प्रजापति, लाला कुशवाह, विशाल यादव, मंजय, शालू यादव और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।