इन 4 राशियों की बदलने वाली है किस्मत, मंगल की कृपा से होगा धन लाभ

नई दिल्ली।

ज्योतिर्विद कृष्णा शर्मा के मुताबिक एस्ट्रोलोजी में मंगल ग्रह की अहमियत ज्यादा है. मंगल का संबंध लाल रंग से है, जो कि अग्नि और क्रोध तत्व का कारक है. यही कारण है कि किसी भी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
उन्होंने बताया कि 26 फरवरी दिन शनिवार को मंगल मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. मंगल के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों का भाग्योदय होने वाला है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में…

मेष (Aries)
मेष राशि की कुंडली के 10वें भाव में मंगल का प्रवेश होगा. दशम भाव को कर्म भाव कहा गया है. ऐस में मंगल के गोचर से करियर में उन्नति का योग बनेगा. साथ ही नौकरी में पदोन्नति का भी मार्ग खुलेगा. इसके अलावा धन लाभ की भी प्रबल संभावना है. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. इस राशि वालों को जीवनशैली में बदलाव करना लाभकारी साबित होगा.

वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के 9वें भाव में मंगल का गोचर होगा. कुंडली का नवम भाव भाग्य का कारक स्थान होता है. ऐसे में मंगल के इस गोचर से वृषभ राशि के लोगों का भाग्योदय होगा. गोचर की अवधि में जो भी काम करेंगे, उसमें जबरदस्त सफलता मिलेगी. बिजनेस से जुड़ी समस्याएं खत्म होंगी. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. किस्मत का साथ मिलेगा.

धनु (Sagittarius)
धनु राशि के दूसरे भाव में मंगल का गोचर होगा. धन भाव में मंगल का गोचर होने से अचानक धन प्राप्ति का योग बनेगा. छात्रों के करियर में तरक्की होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. रोजगार में आर्थिक उन्नति होगी. नए बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी.

मीन (Pisces)
मीन राशि के 11वें भाव में मंगल का गोचर होगा. यह भाव आय का होता है. मंगल के इस गोचर के दौरान आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मंगल गोचर की अवधि में नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. साथ ही इनकम के नए स्रोत बनेंगे. इसके अलावा बिजनेस में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles