गाजीपुर। – महाशिवरात्रि के पावन अवसर को लेकर गाजीपुर के प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भव्य हल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्तों की भारी भीड़ और श्रद्धा के बीच भगवान शिव का पारंपरिक रीति-रिवाज से हल्दी अभिषेक किया गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए भक्तों ने भी भाग लिया। पूरे मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ भगवान शिव की आराधना की और हल्दी चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति भाव का संयोग
मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से भगवान शिव की प्रतिमा पर हल्दी का लेप किया और विशेष पूजन करवाया। इस दौरान “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
भक्तों की उमड़ी भीड़
हल्दी कार्यक्रम में गाजीपुर सहित अन्य जिलों से भी श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं, जिससे कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।
मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भी भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिव विवाह की झांकी, रुद्राभिषेक और भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे।
महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन की तैयारी
मंदिर प्रशासन के मुताबिक, आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात और भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।