आज ही के दिन 23 मार्च 2020 को देश में पूर्ण लॉकडाउन लगने से सबकुछ थम गया था। एक-एक कर उद्योग-धंधे बंद होते गए। प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए। बस-ट्रेनों के पहिए थमे हुए थे। ऐसे में पैदल घर जा रहे प्रवासी मजदूरों की देशभर से कई मार्मिक तस्वीरें सामने आईं। रोज कमाकर खाने वाले लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई। ठीक एक साल बाद एक बार फिर कोरोना ने वापसी की है, लेकिन सावधानी से इससे बचा जा सकता है।