देश भर में बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच कई शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। ऐसे में लोगों को संपूर्ण लॉकडाउन का डर सता रहा है। हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया है कि सरकार ‘बड़े स्तर’ पर लॉकडाउन नहीं लगाएगी। जिन इलाकों में संक्रमण ज्यादा है, वहां स्थानीय स्तर पर ही पाबंदियां लगाई जाएंगी। हम अर्थव्यवस्था को पूरी तरह ठप नहीं कर सकते।