महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते खराब हालात हैं। बीते 3 दिन के भीतर यहां करीब 1 लाख नए संक्रमित मिल चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ और अन्य अधिकारियों की राय है कि अगर कोरोना के आंकड़े बढ़ते हैं, तो सख्त लॉकडाउन लागू करना होगा। इस पर 2 अप्रैल को फैसला लिया जाएगा। तब तक हम कोरोना की स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।