जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को राजभवन में उपायुक्तों की एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में रमजान और नवरात्रि त्योहार के आगामी पवित्र महीने के मद्देनजर, उपराज्यपाल ने डीसी को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें. उपराज्यपाल सिन्हा ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे उन जिलों में निर्दिष्ट स्थानों पर पूरी तरह शौचालयों की सुविधा सुनिश्चित करें, जहां से यात्रा गुजरती है. इसके अलावा उन्होंने यात्रा से संबंधित तैयारियां के बारे में जानकारी भी हासिल की.