जानिए अक्षय तृतीया पर मथुरा में प्रतिबंधित मार्ग, पार्किंग और डाइवर्जन का हाल

मथुरा / मदन सारस्वत।

हर वर्ष की भाँति अक्षय तृतीया के अवसर पर ठाकुर बाँके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए वृन्दावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आज रात 12 बजे से दिनाँक 03.05.2022 को रात्रि 12 बजे तक कस्बा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी।

प्रतिबंधित मार्ग-

1- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

2- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

3- पानी गांव से वृन्दावन मार्ग पर पानी गाँव पुल से वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

पार्किंग व्यवस्था-

युमना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन आने वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे—

1. पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि)

2. राधा ढाबा (बड़े वाहन कार, जीप इत्यादि)

3. पानी घाट तिराहा पार्किंग

4. मंडी पार्किंग

5. दारुक पार्किंग

6. TFC मैदान पार्किंग

मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे-

1. पागल बाबा मंदिर की खाली जगह में पार्किंग।

2. ITI कॉलेज में पार्किंग।

3. दारुक पार्किंग

4. TFC मैदान पार्किंग

5. चौहान पार्किंग

6. मंडी पार्किंग

NH2 छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें-

1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग (बड़े वाहन)

2. रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)

3. मल्टीलेबल पार्किंग

4. अन्नपूर्णा पार्किंग

5. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग

6. हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग ई-रिक्शा स्टैंड

1. अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग

2. जादोन पार्किंग

डायवर्जन

1. यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे।

2. इसी प्रकार NH2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे।

एम्बुलेंस तथा आकस्मिक सेवाओं से सम्बंधित वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles