London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN

खजानी इंस्टिट्यूट के द्वारा अपना 15 वां वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।

मथुरा। मदन सारस्वत।

बीएसए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्रीमती लता गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती रेखा माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि डॉ रागनी अग्रवाल, डॉ नीता सिंह व श्रीमती नीलम माहेश्वरी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

डायरेक्टर श्रीमती ने शिप्रा राठी ने 15 वर्ष के लंबे समय में किए गए समस्त कार्यों का वर्णन करते हुए खजानी के इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया की किस तरीके से महिला सशक्तिकरण की यात्रा को खजानी इंस्टिट्यूट के द्वारा तय किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आगामी गतिविधियों और योजनाऔ के विषय में भी विस्तार से बताया कि बहुत जल्द ही खजानी इंस्टिट्यूट श्रीमती सीता देवी तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर मथुरा में महिलाओं हेतु आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने हेतु बिजनेस पाठ्यक्रमों भी आरंभ करने जा रहा है, जिसका जिसका उद्देश्य महिलाओं को ना केवल व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने पैरों पर खड़ा होना होगा और इस प्रकार महिला सशक्तिकरण की यात्रा को पूर्णता प्राप्त होगी।

श्रीमती लता गोयल द्वारा खजाने की यात्रा की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । उन्होंने कहा की खजानी हुनर का खजाना है और गत 15 वर्षों से मथुरा की महिलाओं के लिए पूर्णता समर्पित होकर कार्य कर रहा है।

महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए स्थापित संस्था की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। डॉ रागिनी अग्रवाल के द्वारा भी खजनी इंस्टिट्यूट के बेहतरीन भविष्य की कामना की गई।

डॉ नीता सिंह ने कहा की मैं सालों से इस संस्थान से जुड़ी हुई हूं और मैंने इसको नित्य नए आयाम महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पाते ही देखा है।

ममता भारद्वाज ने सभी छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। श्रीमती सुषमा अग्रवाल ने विद्यार्थियों की बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का आरंभ बेहद मनमोहक गणेश वंदना के प्रस्तुति से हुआ। गुनगुन ,निशा, दुर्गेश्वरी, सुलेखा शर्मा ,डिंपल रानी, शानू, प्रियांशी बंसल, सुमन राजपूत और वंदना मिश्रा को स्टार डिजाइनर सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

मंच पर हेलोवीन थीम पर बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी गई और मनीषा, चंद्रकांता, तुलसी, हेमलता अग्रवाल, नेहा रानी, मानवी, वंदना गोला, नीतू भार्गव, और मीनू को सबको स्टार मॉडल का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का आरंभ बेहद मनमोहक गणेश वंदना के प्रस्तुति से हुआ। चेयरपर्सन श्रीमती रचना राठी व ट्रस्टी श्रीमती राधिका खेतान के द्वारा रेखा अग्रवाल, सुलेखा शर्मा, मुस्कान सैनी, कीर्ति सिंह, खुशी शर्मा, रजनी कांत, रचना गुप्ता, गीता गोस्वामी और मुस्कान अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ छात्राओं के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डॉ हरिमोहन माहेश्वरी और श्री के जी माहेश्वरी के द्वारा शाजिया, खुशी खंडेलवाल, रीमा सिंह, दीपिका भार्गव और सरिता को उनके बेहतरीन प्रदर्शन और मैनेजमेंट हेतु बेस्ट लीडर का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत नत्यनाटिका रही जिसे दर्शको ने बेहद सराहा । राष्ट्रीय एकता पर समर्पित नृत्य प्रस्तुति में हॉल में उपस्थित सभी को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को भी मंच से पुरस्कृत किया गया। प्रतीक्षा शर्मा और गौरंगी जटवानी को उनके बेहतरीन मंच संचालन के लिए पुरस्कार दिया गया।

श्रीमती रेनू डे को उनके 10 वर्ष की सफल महिला सशक्तिकरण की यात्रा के लिए सम्मानित किया गया साथ ही श्रीमती रूपा शर्मा और श्रीमती छवि बंसल को उनके अतुलनीय योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

सेंटर मैनेजर शोभित माहेश्वरी के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई अब बताया गया की करोना काल में भी खजानी की यात्रा निरंतर बिना किसी वाधा के चलती रही। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू डे , सुजाता मौहौर, हिना उपमन्यु, मोनिका ,अंजू सिंह, भावना बघेल, अनीता सिंह, शिवानी , रिंकी, हर्षिता, दीपक, राधा, बबली, सीमा तथा छवि आदि का विशेष योगदान रहा ।

कार्यक्रम में भावना शर्मा, निधि शर्मा, गीता नथनी, अनीता चावला आदि सम्मानित महिलाओं के उपस्थिति भी रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles